Last Updated: Sunday, October 28, 2012, 19:13

बीजिंग : चीन के प्रधानमंत्री वेन जियाबाओ के परिवार के सदस्यों ने रविवार को अमेरिका के एक समाचार पत्र के उस दावे को खारिज कर दिया जिसमें कहा गया है कि उनके परिजनों ने 2.7 अरब डॉलर की संपत्ति जमा कर ली है। इसके साथ ही परिवार ने धमकी दी है कि वे इस समाचार पत्र के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे हालांकि अखबार अपनी रिपोर्ट पर कायम है।
वेन के परिवार का प्रतिनिधित्व करने वाले ‘जून्हे लॉ ऑफिस’ के बाई ताओ और ‘ग्रांडल लॉ फर्म’ के वांग वेइडोंग ने न्यूयार्क टाइम्स की खबर को सरासर झूठ करार दिया।
हांगकांग मीडिया समूहों द्वारा प्रकाशित एक बयान में कहा, ‘न्यूयार्क टाइम्स की रिपोर्ट में वेन के परिवार के जिन कथित ‘छिपे हुये धनी’ लोगों के बारे में कहा गया है उनका अस्तित्व ही नहीं है।’
बयान में कहा गया है, ‘वेन जियाबाओ के परिवार के कुछ सदस्य व्यावसायिक गतिविधियों में शामिल नहीं हैं। कुछ लोग व्यवसायिक गतिविधियों में शामिल हैं लेकिन वे कोई भी अवैध व्यवसायिक गतिविधि नहीं चलाते हैं। उनके पास किसी भी कंपनी का शेयर नहीं है। न्यूयार्क टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में वेन की 90 वर्षीय मां यांग झियून पर आरोप लगाया है कि उन्होंने विशाल संपत्ति अर्जित की है जिसमें चीन की एक विशाल वित्तीय कंपनी में 12 करोड़ डॉलर का निवेश शामिल है।
पत्र के इस आरोप पर बयान में कहा गया है कि वेतन और पेंशन के अलावा यांग की कभी कोई आय या संपत्ति नहीं रही है। बयान में कहा गया है, ‘वेन जियाबाओ ने कभी भी अपने परिवार के व्यवसायिक गतिविधियों में कोई भूमिका नहीं निभाई।’ इस बीच पत्र ने कहा है कि वह अपनी खबर पर कायम है।
समाचार पत्र के प्रवक्ता इलीन मर्फी ने अखबार में प्रकाशित एक ईमेल में कहा, ‘हम अपनी खबर पर कायम हैं जिस पर हमें गर्व है और यह गुणवत्तापूर्ण खोजी पत्रकारिता का एक उदाहरण है जिसके लिये ‘द टाइम्स’ जाना जाता है।’ (एजेंसी)
First Published: Sunday, October 28, 2012, 19:13