जिहाद के लिए अलकायदा की ‘होम डिलिवरी’ - Zee News हिंदी

जिहाद के लिए अलकायदा की ‘होम डिलिवरी’



इस्लामाबाद : जिहाद के प्रचार के लिए अल कायदा पाकिस्तान के घरों में सीधे अपनी जानकारी और संदेश को होम 'डिलिवरी' यानी डाक से यहां के विभिन्न शहरों में उर्दू मासिक पत्रिका भेज रहा है। ‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक अल कायदा 200 पन्नों की पत्रिका ‘हितीन’ डाक से भेज रहा है।

 

पत्रिका का नाम उस मैदान-ए-जंग पर रखा गया है जहां सलाउद्दीन अय्यूबी ने क्रुसेडर को मात दी थी। रिपोर्ट के अनुसार पत्रिका की शुरूआत ऐबटाबाद में अमेरिकी हमले में आसोमा बिन लादेन की मौत के एक माह बाद पिछले साल जून महीने में हुई। पत्रिका में जिहाद को बढ़ावा देने वाले लेख हैं। पत्रिका में ओसामा की तारीफ की जाती है। रिपोर्ट के अनुसार यह पत्रिका ना सिर्फ देवबंदियों को बल्कि अहल-ए-हदीस और बरेलवियों को भी भेजी जाती है।

 

पत्रिका के सातवें और नवीनतम अंक का आरंभ ‘शेख ओसामा बिन लादेन की शहादत और अंतरराष्ट्रीय जिहाद आंदोलन’ नामक लेख से होता है। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 9, 2012, 16:39

comments powered by Disqus