Last Updated: Thursday, May 3, 2012, 16:51
वाशिंगटन : पाकिस्तान के ऐबटाबाद स्थित परिसर से मिले दस्तावेजों से पता चलता है कि ओसामा बिन लादेन स्थानीय जिहादी समूहों से निराश था और उनसे अमेरिका पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया था। गौरतलब है कि इस परिसर में पिछले साल दो मई को हुई अमेरिकी कार्रवाई में ही ओसामा मारा गया था।
वेस्ट प्वांइट स्थित अमेरिकी सैन्य अकादमी के कम्बैटिंग टेररिज्म सेंटर (सीटीएस) की ओर से जारी बयान में कहा गया, ‘ओसामा ने काफी दुखी होकर उन समूहों को अपने स्थानीय हमले रोकने को कहा, जिनसे मुस्लिम नागरिकों को नुकसान होता है। उसने इन समूहों से अपना ध्यान अमेरिका पर केंद्रित करने को कहा था।’ बयान में कहा गया कि 17 दस्तावेजों के आधार पर ये कहा जा सकता है कि लादेन स्थानीय जेहादी समूहों से काफी नाराज था। सीटीएस ने उन दस्तावेजों के आधार पर 64 पन्नों का ‘लेटर्स फ्रॉम ऐबटाबाद : बिन लादेन साइडलाइन्ड?’ नाम की ये रिपोर्ट जारी की।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, May 3, 2012, 22:22