Last Updated: Tuesday, June 19, 2012, 20:38

लॉस काबोस : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने जी20 सम्मेलन के दौरान थोड़ी देर के लिए अनौपचारिक मुलाकात की थी। कुछ दिन पहले ही दोनों नेताओं ने लड़खड़ाती वैश्विक अर्थव्यवस्था और यूरो जोन समस्या से साथ मिलकर निपटने की बात कही थी।
भारतीय अधिकारियों ने बताया कि मनमोहन और ओबामा ने थोड़ी देर के लिए मुलाकात की। इस सम्मेलन में 20 प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं ने वैश्विक आर्थिक मंदी और 17 सदस्य देशों वाले यूरोजोन की समस्या से निपटने के लिए रणनीति पर अंतिम मुहर लगाई है।
दोनों नेताओं के बीच अच्छे संबंध हैं और 50 वर्षीय राष्ट्रपति ओबामा अर्थशास्त्री मनमोहन सिंह से अक्सर आर्थिक मुद्दों पर सलाह लेते हैं।
सम्मेलन से इतर मनमोहन सिंह ने जर्मनी की चांसलर एंजला मर्केल और मेजबान देश के राष्ट्रपति फेलिप काल्डेरोन के साथ द्विपक्षीय मुलाकात की ।
प्रधानमंत्री कनाडा और ब्रिटेन के प्रधानमंत्रियों स्टिफेन हार्पर और डेविड कैमरन, फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांसवा ओलोंद और रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन से भी मुलाकात करेंगे। ओलोंद के राष्ट्रपति बनने के बाद मनमोहन सिंह के साथ यह उनकी पहली मुलाकात होगी।
पांच देशों के समूह ‘ब्रिक्स’ के वर्तमान अध्यक्ष मनमोहन सिंह सदस्य देशों के नेताओं से पहले ही बातचीत कर चुके हैं। ब्रिक्स देशों में भारत, चीन, रूस, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका शामिल हैं।
मेक्सिको में यह सम्मेलन खत्म होने के बाद मनमोहन सिंह ब्राजील के रियो डी जनेरियो जाएंगे जहां वह कल से आरंभ हो रहे ‘रियो प्लस अर्थ’ सम्मेलन में भाग लेंगे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 19, 2012, 20:38