Last Updated: Saturday, July 21, 2012, 16:48
लाहौर : पाकिस्तान में एक पुलिसकर्मी ने कथित तौर पर जींस पहनने के कारण अपनी बहन की गोली मार कर हत्या कर दी।
अधिकारियों ने बताया कि कांस्टेबल असद अली अपनी 22 वर्षीया बहन नजमा बीवी के ‘पुरूषों के परिधान’, खासकर जींस पहनने से बिल्कुल खफा थे।
भाई-बहन के बीच इस मुद्दे पर लड़ाई भी हुई तब अली ने शुक्रवार को अपनी बहन की गोली मार कर हत्या कर दी।
इससे कुछ दिन पहले ही अली ने बहन को चेताया था कि वह जींस और पैंट न पहना करे नहीं तो वह उसकी जान ले लेगा।
बाद में नजमा ने पड़ोस के शहादरा में एक पुलिस स्टेशन में अपने भाई के खिलाफ एक शिकायत भी दर्ज कराई थी और सुरक्षा की मांग की थी। इसके बावजूद पुलिस ने अली पर कोई कार्रवाई नहीं की। (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 21, 2012, 16:48