Last Updated: Wednesday, August 24, 2011, 08:19

लीबिया के शासक कर्नल मुअम्मार गद्दाफी ने विद्रोहियों द्वारा राजधानी त्रिपोली स्थित अपने परिसर पर कब्जा कर लिए जाने की रपटों के बीच एक ऑडियो संदेश में कहा है कि उत्तर अटलांटिक संधि संगठन यानी नाटो और विद्रोहियों से लड़ते हुए वह या तो शहीद होंगे या विजयी. उधर, विद्रोही अपनी जीत की खुशियां मना रहे हैं.
सूत्रों के मुताबिक गद्दाफी समर्थक अल-उरूबाह टीवी के अनुसार गद्दाफी ने एक ऑडियो संदेश जारी करके कहा है कि बाब अल-अजीजिया से हटना एक चालकी भरा कदम था. यह परिसर गद्दाफी के कब्जे वाले गिने-चुने स्थानों में से था.
त्रिपोली रेडियो स्टेशन से बुधवार तड़के प्रसारित गद्दाफी के ऑडियो संदेश में लीबियाई शासक ने नाटो सुरक्षा बलों और विद्रोहियों के खिलाफ लड़ते हुए विजयी होने या शहीद होने का संकल्प लिया है. गद्दाफी ने कहा कि उनके परिसर को नाटो ने 64 हवाई हमलों में नष्ट किया.
इससे पहले मंगलवार को विद्रोहियों ने बाब अल-अजीजिया पर कब्जा कर लिया था. जबकि गद्दाफी और उनके परिजनों का अब तक कुछ अता-पता नहीं चल सका है.
लीबियाई विद्रोही गुट राष्ट्रीय अस्थायी परिषद ने दो दिन के भीतर अपना मुख्यालय बेंघाजी से राजधानी त्रिपोली ले जाने का फैसला किया है. समाचार चैनल अल-जजीरा ने विद्रोहियों के प्रवक्ता कर्नल अहमद बानी के हवाले से मुख्यालय बदलने की जानकारी दी है.
इस बीच संयुक्त राष्ट्र ने लीबिया के हालात पर चर्चा करने के लिए शुक्रवार को आपात बैठक बुलाई है.
इटली के प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लुस्कोनी लीबिया के विद्रोही नेता, महमूद जिब्रील से मिलान में गुरुवार को मुलाकात करेंगे.
First Published: Wednesday, August 24, 2011, 14:05