Last Updated: Wednesday, June 26, 2013, 21:56

जोहानिसबर्ग: रंगभेद का जोरदार विरोध करने वाले दक्षिण अफ्रीकी नेता नेल्सन मंडेला की सेहत और ज्यादा खराब होने के बाद उन्हें देश के एक अस्पताल में जीवनरक्षक प्रणाली पर रखा गया है जहां करीब तीन सप्ताह पहले फेफड़े में संक्रमण के बाद इस 94 वर्षीय नेता को भर्ती कराया गया था ।
‘द सिटिजन’ समाचार पत्र की खबर में कहा गया है, ‘पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला को प्रिटोरिया हार्ट क्लिनिक में जीवनरक्षक प्रणाली पर रखा गया है जहां वह गत आठ जून से फेफड़े के संक्रमण से जूझ रहे हैं।’ ऐसे में देश अनिश्चितता की स्थिति से जूझ रहा है ‘कांग्रेस ऑफ ट्रेडिशनल लीडर्स’ के अध्यक्ष फाथेकिले होलोमिसा ने कहा कि मंडेला की नाजुक हालत गंभीर चिंता का विषय है ।
सरकारी प्रसारक ‘एसएबीसी’ की खबर के अनुसार, होलोमिसा का कहना है कि अगर यह उनपर निर्भर होता तो वह सृष्टिकर्ता से महान नेता के जीवन के संबंध में त्वरित निर्णय लेने को कहते ।
हालांकि मंडेला के स्वास्थ्य के संबंध में आज अभी तक कोई आधिकारक सूचना नहीं मिली है लेकिन ‘एसएबीसी’ ने अपनी खबर में कहा है कि सिर्फ मंडेला के व्यक्तिगत फिजिशियन वी. जे. रामलखन अस्पताल परिसर में प्रवेश कर रहे हैं । खबर के अनुसार, बुधवार को परिवार के किसी सदस्य या सरकारी अधिकारी ने मंडेला से भेंट नहीं की ।
‘द सिटिजन’ अखबार के मुताबिक, परिवार के करीबी पांच उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि इस महान नेता का स्वास्थ्य इस हद तक खराब हो गया है कि वे जीवनरक्षक वेंटिलेटर के जरिये सांस ले रहे हैं । इन सूत्रों में से दो हाल ही में मंडेला से मिलने अस्पताल गए थे ।
एक अन्य सूत्र ने समाचारपत्र को बताया कि मंडेला के गुर्दे काम नहीं कर रहे हैं और हर दूसरे दिन तीन घंटे तक उनका डायलसिस किया जा रहा है । सूत्र ने कहा, ‘उनकी हालत बहुत खराब है लेकिन ह्दय रोग विशेषज्ञ, फेफड़े के विशेषज्ञ, गुर्दे के विशेषज्ञ और एक मुख्य सलाहकार डाक्टर का दल उनकी देखरेख कर रहा है ।’ उन्होंने कहा कि डाक्टरों ने परिवार को जीवनरक्षक प्रणाली को हटाने का विकल्प दिया है ।
इससे पहले मंडेला की सबसे बड़ी बेटी मकाजिवे ने कल पूर्वी केप के कुनु में अपने पैतृक घर पर एक बैठक बुलाई थी जिसके दौरान यह फैसला किया गया कि परिवार के बुजुर्ग और मंडेला के विश्वस्त लोग मंडेला को देखने अस्पताल जायेंगे ।
हालांकि राष्ट्रपति कार्यालय से सिर्फ इस बात की पुष्टि हुई है कि मंडेला की हालत नाजुक बनी हुई है । उधर दक्षिण अफ्रीकी लोग सबसे बुरी स्थिति के लिये खुद को तैयार कर रहे हैं जबकि परिवार प्रार्थना कर रहा है ।
उल्लेखनीय है कि दक्षिणी अफ्रीकी लोकतंत्र के पिता कहे जाने वाले मंडेला कारागार से रिहा होने के चार साल बाद वर्ष 1994 में देश के पहले अश्वेत राष्ट्रपति बने थे । (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 26, 2013, 21:56