Last Updated: Thursday, November 29, 2012, 18:44

लंदन/क्वीटो: ब्रिटेन में क्वीटो के राजदूत ने जानकारी दी कि पिछले पांच महीने से लंदन स्थित इक्वाडोर के दूतावास में रह रहे विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांज के फेंफड़े में असाध्य संक्रमण है जो और खराब हो सकता है ।
असांज के बारे में एना अल्बान ने कहा, ‘‘उन्हें फेफड़े में असाध्य संक्रमण हैं जो किसी भी समय बिगड़ सकता है ।’’ असांज अपने स्वीडन प्रत्यर्पण से बचने के लिए इक्वाडोर के दूतावास में शरण लिए हुए हैं । स्वीडन में उनके खिलाफ बलात्कार और यौन शोषण का मुकदमा चलना है ।
राष्ट्रपति राफेल कोरेआ के साथ शीर्ष अधिकारियों की बैठक से पहले एना ने राजधानी क्वीटो में संवाददाताओं से कहा, ‘‘जैसा की सभी जानते हैं असांज एक बंद जगह में घिरे हुए हैं ।’’ बीबीसी ने एना के हवाले से कहा है, ‘‘दूतावास में ना सिर्फ गिनती की खिड़कियां हैं बल्कि इस समय शहर में भी लगभग अंधेरा पसरा हुआ है । इस मौसम में लंदन में सूरज की रोशनी भी बहुत कम देर के लिए मिलती है । उन्हें सूर्य की रोशनी और ताजी हवा की कमी के कारण स्वास्थ्य संबंध समस्याएं आ रही हैं ।’’
इक्वाडोर ने पहले भी इसबात के लिए आश्वासन मांगा है कि असांज को अस्पताल में इलाज के दौरान गिरफ्तार नहीं किया जाएगा । ब्रिटेन का कहना है कि वह असांज को किसी भी जरूरी चिकित्सा सुविधा से महरूम नहीं करेगा ।
एना ने कहा कि इक्वाडोर असांज के भविष्य पर चर्चा करने के लिए ब्रिटेन के विदेश मंत्री विलियम हेग और ब्रिटेन की गृह मंत्री टेरेसा थचर के साथ बैठकों का इंतजार कर रहा है । (एजेंसी)
First Published: Thursday, November 29, 2012, 18:44