जूलिया गिलार्ड ही रहेंगी लेबर पार्टी की नेता

जूलिया गिलार्ड ही रहेंगी लेबर पार्टी की नेता

जूलिया गिलार्ड ही रहेंगी लेबर पार्टी की नेता कैनबरा : ऑस्ट्रेलिया के सत्तारुढ़ दल ऑस्ट्रेलियन लेबर पार्टी (एएलपी) के नेता के चुनाव के लिए होने वाली बैठक में गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री केविन रुड द्वारा प्रत्याशी के रूप में खड़े होने से इंकार करने के बाद वर्तमान प्रधानमंत्री जुलिया गिलार्ड ही लेबर पार्टी की नेता रहेंगी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार पूर्व कला एवं क्षेत्रीय मामलों के मंत्री सिमोन क्रीन द्वारा नाम वापस ले लेने के बाद वर्तमान उप प्रधानमंत्री वेइन स्वान अपने पद पर बने रहेंगे। गिलार्ड को पार्टी की बैठक में शाम 4.30 बजे पार्टी का नेता चुन लिया गया। इससे पहले पार्टी के वरिष्ठ नेता सिमोन क्रीन ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि पार्टी में मतभेदों को खत्म करने के लिए नेता को चुनाव प्रक्रिया के तहत चुना जाना चाहिए नहीं तो पार्टी को इससे काफी नुकसान होगा। (एजेंसी)

First Published: Thursday, March 21, 2013, 17:37

comments powered by Disqus