जेनेवा: बस दुर्घटना में 28 यात्री मरे - Zee News हिंदी

जेनेवा: बस दुर्घटना में 28 यात्री मरे

जेनेवा: स्विटजरलैंड के वेलाइस प्रांत के सियरे में एक बस दुर्घटना में छुट्टियां मना कर बेल्जियम लौट रहे 28 यात्रियों की मौत हो गई जिसमें 22 बच्चे शामिल हैं ।

 

स्विस संवाद समिति एसडीए-एटीएस ने बुधवार को बताया कि 24 अन्य घायल हैं जिन्हें हेलीकाप्टरों और एम्बुलैंस से ले जा कर चार अस्पतालों में भर्ती कराया गया है ।

 

ब्रुसेल्स में बेल्जियम के विदेश मंत्रालय ने बताया कि अधिकांश बच्चों की उम्र 12 के आसपास थी । रिपोर्ट के मुताबिक बस का पंजीकरण बेल्जियम में हुआ था ।

 

स्विट्जरलैन्ड में बेल्जियम के राजदूत जान लुक्स ने एसडीए-एटीएस से कहा ‘इस हादसे ने पूरे बेल्जियम में शोक है । इसे सहन करना मुश्किल है । ’ सिओन में अपने गंतव्य की तरफ जाते समय यह बस बीती रात एक सुरंग में दीवार से टकरा गई । बस में करीब 52 लोग सवार थे । दुर्घटना में दो चालक भी मारे गये । अधिकारियों ने बताया कि बचावकार्य राज भर चलता रहा । (एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 14, 2012, 18:00

comments powered by Disqus