जेम्स फिर बने बीस्काईबी के निदेशक - Zee News हिंदी

जेम्स फिर बने बीस्काईबी के निदेशक




लंदन : रूपर्ट मर्डोक के पुत्र जेम्स मडरेक को बीस्काईबी के निदेशक के रूप में मंगलवार को पुन:नियुक्त किया गया।

 

कंपनी की सालाना आम बैठक में उनकी पुनर्नियुक्ति की गई। कुछ शेयरधारक मर्डोक से त्यागपत्र देने की मांग कर रहे थे।

 

उल्लेखनीय है कि रूपर्ट मर्डोक के स्वामित्व वाले एक अखबार को फोन हैकिंग विवाद के चलते जुलाई में बंद कर देना पड़ा।   (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 29, 2011, 22:22

comments powered by Disqus