जेयूडी ने भारत, यूएस को दी चेतावनी - Zee News हिंदी

जेयूडी ने भारत, यूएस को दी चेतावनी




लाहौर : मुंबई आतंकवादी हमले के साजिशकर्ता जमात उद दावा के प्रमुख हाफिज मोहम्मद सईद ने अमेरिका और भारत के खिलाफ अपना अभियान जारी रखते हुए शनिवार को दोनों देशों को चेतावनी दी कि वे बलूचिस्तान को पाकिस्तान से अलग करने के अपने कथित प्रयासों को बंद करें अन्यथा पलटवार के लिए तैयार रहें।

 

सईद ने 40 से अधिक कट्टरपंथी आतंकवादी संगठनों के समूह देफाए पाकिस्तान काउंसिल को संबोधित करते हुए कहा, ऐसे में जब आप अफगानिस्तान में बैठे हुए हैं तो आपको विभिन्न चालों से बलूचिस्तान को पाकिस्तान से अलग करने का प्रयास नहीं करना चाहिए।

 

उसने कहा, इसलिए हम आज आपको (भारत और अमेरिका) को स्पष्ट कड़ा संदेश देते हैं कि इस पर तत्काल रोक लगाये नहीं तो हमारी तीखी प्रतिकिया के लिए तैयार रहें। बलूच लोगों के साथ एकता प्रदर्शित करने के लिए इस अवसर पर चौबुरजी स्थित जमात के कार्यालय से दाता दरबार तक जुलूस निकाला गया।  (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 10, 2012, 21:05

comments powered by Disqus