जेल में रोता था विकिलीक्स लीक संदिग्ध

जेल में रोता था विकिलीक्स लीक संदिग्ध

फोर्ट मैडे : विकिलीक्स को गोपनीय सूचनाएं मुहैया कराने के संदिग्ध अमेरिकी सैनिक ब्रैडली मैनिंग के पूर्व जेल रक्षकों ने उसे हिरासत में प्रताड़ित करने से इनकार करते हुए एक घटना का उल्लेख किया है जब वह अचानक फूट फूटकर रो पड़ा था।

चौबीस वर्षीय मैनिंग को गत दो वर्ष पहले इराक से गिरफ्तार किया गया था और तब से वह सैन्य हिरासत में हैं। मैनिंग पर आरोप है कि उसने गुप्तचर विरोधी वेबसाइट विकीलीक्स को हजारों गोपनीय दस्तावेज लीक किए।

सैनिक का बचाव करने वाले वकील की दलील है कि मैनिंग के खिलाफ मामला खारिज कर दिया जाना चाहिए क्योंकि हिरासत में उससे अत्यंत कठोर व्यवहार किया गया।

हालांकि अमेरिकी राजधानी वाशिंगटन के पास स्थित फोर्ट मैडे सैन्य अड्डे में मुकदमा पूर्व सुनवायी के पांचवें दिन अभियोजन ने कहा कि सेना ने अपने पूर्व सैनिकों के टेलीफोन से सबूत एकत्रित करके उचित कार्रवाई की ।

जोशुआ टैंकरसली और जोनाथन क्लीन ने कल बताया कि वे 18 जनवरी 2011 को मैनिंग के साथ कैसे फिटनेस कमरे में गए जहां वह फूट-फूटकर रो पड़ा। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 2, 2012, 13:29

comments powered by Disqus