Last Updated: Thursday, September 13, 2012, 12:38

लंदन : अपनी चार महीने की बेटी मैक्सवेल को पीले रंग की बिकनी पहनाने पर गायिका-अभिनेत्री जेसिका सिम्पसन की जमकर खिंचाई हो रही है ।
डेली मेल के ऑनलाइन संस्करण में प्रकाशित खबर के अनुसार, सिम्पसन ने टीवी पर एक साक्षात्कार के दौरान अपनी बेटी की तस्वीर बड़े गर्व से दिखाई जिसमें उसने पीले रंग की बिकनी पहनी है ।
इस तस्वीर को लेकर ब्रिटेन की बाल कल्याण संस्था ‘किडस्केप’ ने सिम्पसन की खूब खिंचाई की है ।
किडस्केप की निदेशक क्लाउड नाइट्स का कहना है कि पूरी दुनिया के सामने एक छोटी बच्ची को बिकनी पहनाकर पेश करना बहुत परेशान करने वाली बात है । इन हस्तियों की पसंद का बहुत असर होता है, और लोग उनको बहुत हद तक फॉलो करते हैं। (एजेंसी)
(फोटो साभार : केटी)
First Published: Thursday, September 13, 2012, 12:34