जैक्सन की जायदाद से होगी कर्ज की भरपाई

जैक्सन की जायदाद से होगी कर्ज की भरपाई

लॉस एंजिलिस: किंग ऑफ पॉप माइकल जैक्सन पर रहे करीब 50 करोड़ डालर के कर्ज का भुगतान इस साल के अंत तक दिवंगत गायक की संपत्ति से प्राप्त आय से किया जाना है।

जैक्सन का 2009 में निधन हो गया था और उस वक्त उनकी संपत्ति को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं थी। प्रशासक अनेक प्रकाशन और लाइसेंसिंग सौदे करके उनके तीन बच्चों की विरासत से धन जुटाकर जैक्सन द्वारा किये गये अनाप शनाप खचोर्ं की भरपाई करने की दिशा में काम कर रहे हैं।

टीएमजेड ऑनलाइन के अनुसार संपदा अधिकारियों ने कानूनी दस्तावेज जमा किये, जिनमें कहा गया है कि उनकी संपत्ति से मई के अंत तक 47.5 करोड़ डालर से ज्यादा आय प्राप्त की गयी है।

दस्तावेजों के मुताबिक जैक्सन के एक प्रकाशन कैटलॉग को छोड़कर बाकी सारा कर्ज चुका दिया गया है और पूरा ऋण इस साल के आखिर तक अदा किये जाने की संभावना है। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 16, 2012, 12:07

comments powered by Disqus