जैक्सन के डॉक्टर को चार साल की सजा - Zee News हिंदी

जैक्सन के डॉक्टर को चार साल की सजा

लॉस एंजिलिस : माइकल जैक्सन के चिकित्सक कॉनराड मरे को एक अदालत ने अधिकतम चार साल की सजा सुनाई है। उन्हें 2009 में हुई जैक्सन की मौत के मामले में तीन सप्ताह पहले ही गैर इरादतन हत्या का दोषी करार दिया गया था। पॉप किंग माइकल जैक्सन की हत्या के आरोप में कॉनरेड को सात नवंबर को जेल हुई थी।

 

न्यायाधीश ने कहा कि मरे को जैक्सन के परिजनों को मुआवजा देना चाहिए। मरे के वकील का कहना था उनके मुवक्किल को सजा नहीं दी जानी चाहिए क्योंकि चिकित्सक के तौर पर उनकी सेवाओं को समाप्त किया जाना ही काफी है। मरे जैक्सन को नींद के लिए प्रोपोफोल दवा देते रहे जिसे विशेषज्ञों ने अनुचित ठहराया था। दिवंगत पॉप गायक की मां कैथरीन जैक्सन ने सजा सुनाए जाने के बाद कहा, ‘किसी की जिंदगी लेने के लिए चार साल काफी नहीं हैं। इससे वह वापस तो नहीं आ सकता, लेकिन कम से कम उसे अधिकतम सजा तो मिली।’

 

सुपीरियर कोर्ट के न्यायधीश माइकल पेस्टर ने मरे को जैक्सन की देखभाल में ‘विश्वास का गंभीर उल्लंघन’ करने के लिए फटकार लगाई और कहा कि प्रोपोफॉल की अत्यधिक खुराक का इस्तेमाल एक ‘चिकित्सकीय पागलपन’ है। जेरमाइन जैक्सन ने कहा कि अपने परिवार में और खासकर संगीत में उसे अपने भाई माइकल की कमी बहुत अखरती है। उसने कहा, ‘सौ साल की सजा भी पर्याप्त नहीं हैं, इससे जीवन की वापसी नहीं हो सकती।’ (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 30, 2011, 10:21

comments powered by Disqus