जैक्सन के डॉक्टर को हर्जाना भरने से छूट - Zee News हिंदी

जैक्सन के डॉक्टर को हर्जाना भरने से छूट

लॉस एंजिलिस : माइकल जैक्सन की हत्या के मामले में अभियोजन पक्ष दोषी डाक्टर के खिलाफ मुआवजे का मुकदमा नहीं लड़ेगा। अभियोजन पक्ष ने जैक्सन के माता-पिता तथा उनकी संपत्ति और उनके बच्चों के वकीलों से बातचीत करने के बाद यह फैसला लिया है।

 

बुधवार को अदालत की संक्षिप्त सुनवाई के बाद कानरोड मरे से मुआवजा वसूलने की याचिका वापस ले ली गई। इसके कुछ दिन पहले ही एक न्यायाधीश को पूर्व हृदय रोग विशेषज्ञ से वसूली जाने वाली मुआवजे की राशि का अनुमान लगाने के लिए नियुक्त किया गया था। जिला अटार्नी डेविड वालर्गेन ने इस मामले की सुनवाई कर रहे न्यायाधीश को बताया कि उसने जैक्सन की मां कैथरीन और पिता यूसुफ से बातचीत करने के बाद हर्जाने के भुगतान वाला अनुरोध वापस ले लिया था।

 

दस्तावेजों के मुताबिक, इसके अलावा वालर्गेन ने गायक की संपत्ति और उसके बच्चों के हितों की देखरेख करने वाले अदालत द्वारा नियुक्त अटार्नी से भी बातचीत की। उल्लेखनीय है नवंबर में हत्या में शामिल होने की स्वीकारोक्ति के बाद से मरे जेल में बंद है। उसे चार साल की कैद की सजा दी गई है, लेकिन जेल में भीड़-भाड़ और कैलिफोर्निया के बजट में कटौती के बाद उसकी सजा को घटाकर आधा कर दिया गया। (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 19, 2012, 13:30

comments powered by Disqus