जॉन ब्रेनन के CIA निदेशक बनने पर मुहर

जॉन ब्रेनन के CIA निदेशक बनने पर मुहर

वाशिंगटन : अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए के अगले निदेशक के लिए जॉन ब्रेनन के नाम पर अमेरिकी सीनेट ने अपनी मोहर लगा दी है। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के आतंकवाद निरोधक सलाहकार ब्रेनन के पक्ष में कल सीनेट में 63 मत पड़े, जबकि 34 मत उनके खिलाफ गए।

पद के लिए उनके नामित होने पर राष्ट्रपति ओबामा ने कहा कि सीनेट ने जॉन ब्रेनन की योग्यता, अमेरिका को सुरक्षित बनाये रखने तथा कांग्रेस और अन्य देशों के साथ रिश्ते बनाने की उनकी प्रतिबद्धता को माना है। उन्होंने कहा कि इस एजेंसी में जॉन के 25 साल के अनुभव से सीआईए के लोगों को उनके व्यक्ति का ही नेतृत्व मिलेगा। शानदार कार्यवाहक निदेशक बने रहने और उपनिदेशक के रूप में अपनी सेवा जारी रखने के लिए सहमत होने पर मैं माइकल मोरेल की सराहना करता हूं।

ओबामा ने कहा कि सही समय पर मिली सही खुफिया जानकारी आतंकवादी घटनाओं को रोकने में अहम सिद्ध होती है। अलकायदा का खात्मा और सुरक्षा चुनौतियों से निपटने में भी इसकी भूमिका अहम होती है। राष्ट्रपति ने कहा कि जॉन का नेतृत्व और हमारे प्रतिबद्ध खुफिया अधिकारी इस सारे काम में जरूरी होंगे। मैं जॉन और उनके परिवार का शुक्रगुजार हूं। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 8, 2013, 12:45

comments powered by Disqus