Last Updated: Thursday, April 26, 2012, 15:39
अम्मान : जॉर्डन के प्रधानमंत्री एवान खासावनेह ने आज नरेश अब्दुल्लाह द्वितीय को अपना इस्तीफा सौंप दिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘महामहिम, नरेश ने गुरुवार सुबह खासनावनेह का इस्तीफा स्वीकार कर लिया।’ खासनावनेह ने महज छह माह पहले ही आवश्यक सुधारों के वायदे के साथ सरकार बनाई थी।
अंतरराष्ट्रीय न्यायालय के न्यायाधीश रह चुके 62 वर्षीय खासनावनेह ने अक्टूबर में अपना मंत्रिमंडल बनाया था और दिसंबर में संसद से अपनी सरकार के लिए विश्वासमत जीता था। उन्होंने उससे पहले सुधारों को आगे बढ़ाने का वादा किया था। जॉर्डनवासी पिछले साल जनवरी से ही प्रदर्शन कर रहे हैं और महत्वपूर्ण राजनीतिक और आर्थिक सुधारों की मांग कर रहे हैं। वे भ्रष्टाचार के खात्मे की भी मांग कर रहे हैं।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, April 26, 2012, 21:09