जो बाइडन भी लगातार दूसरी बार बने यूएस के उपराष्ट्रपति

जो बाइडन भी लगातार दूसरी बार बने यूएस के उपराष्ट्रपति

 जो बाइडन भी लगातार दूसरी बार बने यूएस के उपराष्ट्रपति वाशिंगटन : राष्ट्रपति पद के लिए हुए चुनाव में बराक ओबामा की जीत के साथ ही जोसफ बाइडन भी लगातार दूसरी बार उपराष्ट्रपति पद के लिए चुने गए हैं। अमेरिकी मतदाताओं ने ओबामा और बाइडन की जोड़ी को एक बार सत्ता में रहने के लिए चुना है। बाइडन (69) डेलवेयर के सबसे लंबे 35 साल तक समय तक सीनेटर रहे हैं।

जीत के बाद अपने भाषण में ओबामा ने बाइडन को मित्र एवं चार साल से सहयोगी बताते हुए उनकी काफी सराहना की और उनको धन्यवाद दिया। इस बीच राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवार मिट रोमनी के सहयोगी उम्मीदवार युवा पॉल रेयन भले ही उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव हार गए हों लेकिन हाउस आफ रिप्रंेटेटिव में अपनी सीट बचाए रखने में कामयाब रहे। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 8, 2012, 00:04

comments powered by Disqus