Last Updated: Sunday, October 9, 2011, 05:38
कैप टाउन: तिब्बती आध्यात्मिक गुरू दलाई लामा ने चीन पर जमकर हमला बोला है. दलाई लामा ने कहा है कि चीन झूठ की बुनियाद पर बना है जिसे पाखण्डी लोग चला रहे हैं. दक्षिण अफ्रीका के आर्कबिशप डेसमंड टूटू के जन्मदिन में शामिल होने के लिए दलाई लामा को वीजा नहीं मिल पाया था.
चीन के दबाव की वजह से दक्षिण अफ्रीका ने दलाई लामा को वीजा देने से मना कर दिया था. इससे नाराज दलाई लामा ने कहा कि चीन को हमेशा उन लोगों से परेशानी हुई है जो सच बोलते हैं.
वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए दिए संबोधन में दलाई लामा ने कहा कि कुछ चीनी अधिकारी उन्हें दानव समझते हैं. दरअसल चीन की सर्वसत्तावादी कम्यूनिस्ट प्रणाली ही पाखण्डी है. दलाई लामा ने कहा कि वह टूटू के 90 वें जन्मदिन में शामिल होने की इच्छा रखते हैं।.
First Published: Sunday, October 9, 2011, 12:41