Last Updated: Thursday, June 14, 2012, 12:50
लंदन : भारत के सबसे करिश्माई क्रिकेट कप्तानों में रहे दिवंगत मंसूर अली खान पटौदी की स्मृति में कल यहां लंच का आयोजन किया गया है ।
भारतीय पत्रकार संघ द्वारा सेंट जेम्स कोर्ट होटल में आयोजित लंच में पटौदी की पत्नी शर्मिला टैगोर, बेटे सैफ अली खान, बेटियां सबा अली खान और सोहा अली खान मौजूद होंगी ।
उनके साथ सैफ की मंगेतर बालीवुड अभिनेत्री करीना कपूर , पटौदी के चचेरे भाई शहरयार खान और उनका परिवार भी होगा। खान पाकिस्तान के पूर्व विदेश सचिव और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष हैं ।
राष्ट्रमंडल के महासचिव कमलेश शर्मा भी इस मौके पर उपस्थिति दर्ज करा सकते हैं । इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड और ससेक्स काउंटी क्रिकेट क्लब के मुख्य कार्यकारी भी इसमें भाग लेंगे । लंच के लिये 135 लोगों को आमंत्रित किया गया है ।
भारत, इंग्लैंड और पाकिस्तान के टेस्ट क्रिकेटर पटौदी को श्रृद्धांजलि देंगे । इस मौके पर एक फिल्म भी दिखाई जायेगी जिसमें लीड्स में 1967 में उन्हें टेस्ट खेलते दिखाया गया है । उस मैच में उन्होंने 148 रन बनाये थे ।
परिवार की ओर से शर्मिला और सैफ मीडिया से बात करेंगे । (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 14, 2012, 12:50