टाइम्स के अंतरराष्ट्रीय संपादक बने बॉबी घोष

टाइम्स के अंतरराष्ट्रीय संपादक बने बॉबी घोष

टाइम्स के अंतरराष्ट्रीय संपादक बने बॉबी घोषवाशिंगटन : प्रसिद्ध पत्रकार बॉबी घोष को टाइम्स इंटरनेशनल का सम्पादक नियुक्त किया गया है। घोष भारतीय नागरिक हैं। टाइम इंक के प्रधान सम्पादक मार्था नेलसन और टाइम के प्रबंध सम्पादक रिक स्टेंजल ने अपने कर्मचारियों के लिए शुक्रवार को की गई घोषणा में कहा, `बॉबी एक तेजस्वी पत्रकार हैं। उन्होंने इतने उच्चस्तर का काम किया है, जिससे कोई व्यक्ति हमारे पेशे को करने की इच्छा रख सकता है।`घोष, फिलहाल टाइम्स के डिप्टी इंटरनेशनल एडिटर हैं, जो अब जिम फ्रेडरिक का स्थान लेंगे।

कम्पनी द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, उनकी रुचि की विशालता और दक्षता की गहराई उनके हालिया अंतर्राष्ट्रीय खबरों में दिखी है चाहे वो फुटबॉल खिलाड़ी लियो मेसी पर बनाई खबर हो या बॉलीवुड नायक आमिर खान या फिर मिस्र के राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी के व्यक्तित्व को प्रदर्शित करना हो।

टाइम्स के लगभग 80 साल के इतिहास में पहली बार कोई गैर-अमेरिकी वर्ल्ड एडिटर के पद पर नियुक्त हो रहा है। घोष ने अपने करियर की शुरुआत विशाखापट्नम में डेक्कन क्रॉनिकल से की थी। इसके बाद वह कोलकाता स्थित बिजनेस स्टैंडर्ड और मुम्बई एवं दिल्ली में बिजनेस वर्ल्ड के साथ काम कर चुके हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 16, 2013, 18:18

comments powered by Disqus