Last Updated: Sunday, January 1, 2012, 09:16
मिडलैंड (अमेरिका) : टैक्सास हवाईअड्डे पर सेना की तरह पैक किया हुआ विस्फोटक ले कर सुरक्षा जांच केंद्र से गुजर रहे एक व्यक्ति को हिरासत में ले लिया गया।
संघीय और स्थानीय अधिकारियों ने कहा कि मिडलैंड अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सुबह करीब नौ बजे एक सुरक्षा जांच केंद्र पर इस व्यक्ति को रोका गया और एफबीआई ने उसे हिरासत में ले लिया। एफबीआई के प्रवक्ता माइक मार्टिनेज ने यह नहीं बताया कि क्या यह व्यक्ति सेना की वर्दी में था और उसके बैग में कितना विस्फोटक था।
मार्टिनेज ने कहा कि उन्हें नहीं मालूम कि इस व्यक्ति को हिरासत में लेने के बाद कहां रखा गया है। उन्होंने कहा कि शायद हवाईअड्डे पर या मिडलैंड में एफबीआई कार्यालय में उसे रखा गया है। मिडलैंड शहर की प्रवक्ता तासा वाट्स ने कहा कि उन्हें संदिग्ध के बारे में कोई जानकारी नहीं है लेकिन यह बताया गया है कि विस्फोटक सेना की तरह पैक कर रखा गया था।
परिवहन सुरक्षा प्रशासन के बयान में कहा गया है कि एक अधिकारी ने एक्सरे जांच के दौरान बैग में संदिग्ध सामान देखा। सुरक्षा जांच केंद्र को करीब आधे घंटे के लिए बंद कर दिया गया। अधिकारियों ने जांच की और सामान निकाल लिया।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, January 1, 2012, 14:48