Last Updated: Tuesday, July 9, 2013, 13:17
टोरंटो : टोरंटो शहर में तेज तूफान के साथ भीषण बारिश से बाढ़ आ गई जिससे कनाडा के इस सबसे बड़े शहर में तीन लाख लोगों की बिजली आपूर्ति कट गई है और रेलगाड़ियों का परिचालन बंद हो गया है जिससे एक हजार यात्री ट्रेन में घंटो फंसे रहे ।
इन्वायरमेंट कनाडा का कहना है कि शहर के कुछ हिस्सों में कल शाम आये तूफान के दौरान हुई 3.9 इंच बारिश से पानी भर गया है । इससे पहले वर्ष 2008 में एक दिन में 1.4 इंच बारिश हुई थी । टोरंटो के पुलिस और अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने 10 कारों, एक दो मंजिला ट्रेन से लोगों को बचाने के लिये नावों का इस्तेमाल किया ।
ट्रेन की निचली खिड़की तक पानी पहुंच गया था और रेलगाड़ी के पहली मंजिल के फर्श पर पानी आ गया जिससे यात्रियों को उपरी हिस्से में जाना पड़ा । मेट्रोलिंक्स की एक प्रवक्ता ने कहा कि बिजली आपूर्ति ठप हो गई थी और हवा आने जाने के लिये खिड़कियों को खोलना पड़ा । यह ट्रेन एक हजार यात्रियों को ले जा रही थी । (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 9, 2013, 13:17