ट्यूनीशिया के पूर्व तानाशाह को उम्रकैद

ट्यूनीशिया के पूर्व तानाशाह को उम्रकैद

ट्यूनिस : ट्यूनीशिया के पूर्व तानाशाह जाइने अल आबिदीन बेन अली को वहां की एक अदालत ने उनकी अनुपस्थिति में नरसंहार का दोषी ठहराया और उम्रकैद की सजा सुनाई। इससे पहले बेन अली को ऐसे ही दो अन्य मामलों में भी उम्रकैद की सजा सुनाई जा चुकी है।

करीब 23 साल तक सत्ता में रहे बेन अली को जनवरी 2011 में हुए विद्रोह में न केवल राष्ट्रपति पद छोड़ना पड़ा, बल्कि वह देश छोड़ कर भी भाग गए। तब से वह निर्वासन में सउदी अरब में रह रहे हैं। बेन अली को दक्षिणी शहर एसफैक्स में विद्रोह के दौरान एक प्रदर्शनकारी को मार डालने तथा दो अन्य को घायल करने का दोषी ठहराया गया। पूर्व गृह मंत्री रफीक बेलहाज को इस मामले में 10 साल कैद की सजा सुनाई गई है। वह सुनवाई के दौरान अदालत में थे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 1, 2013, 09:04

comments powered by Disqus