ट्रिपोली के हवाई अड्डे पर लड़ाकों का कब्जा

ट्रिपोली के हवाई अड्डे पर लड़ाकों का कब्जा


वाशिंगटन : लीबिया की राजधानी त्रिपोली के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कुछ लड़ाकों ने कब्जा कर लिया है। एक टीवी चैनल ने सोमवार को यह जानकारी दी।

एक सूत्र ने बताया कि तरहोना गुट के लड़ाके एयरपोर्ट रोड से अपने नेता के गायब होने पर भड़क गए थे। सरकार से विवाद होने के कारण लड़ाकों की दो टुकड़ियों ने हवाई अड्डे पर कब्जा कर लिया। उप विदेश मंत्री अब्दुल करीम अहमद बजामा ने बताया कि रविवार रात को सरकार ने लड़ाकों को वार्ता का निमंत्रण दिया था। वार्ता सोमवार को भी जारी रही।

मंत्री ने कहा कि उन्हें न तो नेता के ठिकाने के विषय में मालूम है और न ही गायब होने की परिस्थितियों के विषय में जानकारी है। फिलहाल यह नहीं मालूम नहीं हुआ कि इस सैन्य कार्रवाई के कारण क्या कोई उड़ान स्थगित की गई है कि नहीं? (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 5, 2012, 01:12

comments powered by Disqus