ट्विटर पर 4 दिन में ही कैमरन के एक लाख फालोअर

ट्विटर पर 4 दिन में ही कैमरन के एक लाख फालोअर

ट्विटर पर 4 दिन में ही कैमरन के एक लाख फालोअरलंदन : माइक्रो ब्लागिंग ट्विटर की रंगीन दुनिया में उतरे ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के मात्र चार दिन के अंदर ही एक लाख फालोअर हो गये हैं लेकिन इनमें से ज्यादातर लोगों ने उन्हें अपशब्द कहने के लिये इसका इस्तेमाल किया । ब्रितानी प्रधानमंत्री कैमरन ने ट्विटर के जोखिम के बारे में स्वयं अपनी सलाह को अनदेखा कर दिया और शनिवार की रात को ट्विटर की दुनिया में कदम रखा।

डेलीमेल की खबर के मुताबिक चार दिन बाद डेविड कैमरन के ट्विटर अकाउंट के एक लाख से अधिक फालोअर हो गये । लोग उन्हें ट्विटर पर जमकर अपशब्द कह रहे हैं। कैमरन का एक आधिकारिक अकाउंट है जिसका इस्तेमाल सरकारी उद्देश्यों के लिये किया जाता है और यह पार्टी के राजनीतिक उद्देश्यों के लिये इस्तेमाल नहीं किया जा सकता। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 10, 2012, 19:40

comments powered by Disqus