ठोस सबूत होने पर सईद के खिलाफ कार्रवाई : खार

ठोस सबूत होने पर सईद के खिलाफ कार्रवाई : खार

ठोस सबूत होने पर सईद के खिलाफ कार्रवाई : खारइस्लामाबाद : पाकिस्तान की विदेश मंत्री हिना रब्बानी खार ने शनिवार को कहा कि यदि भारत अदालत में ठोस सबूत मुहैया कराए तो उनका देश मुम्बई आतंकवादी हमले के कथित मुख्य साजिशकर्ता एवं लश्कर-ए-तैयबा संस्थापक हाफिज सईद के खिलाफ कार्रवाई करेगा।

खार ने एक समाचार चैनल से कहा,‘हाफिज सईद हिरासत में था और उसके खिलाफ सबूत अदालत में नहीं टिके। हम अभी भी यह कहते हैं कि हमें ऐसा कोई भी सबूत देखकर खुशी होगी जो उसके खिलाफ अदालत में टिके।’

यह पूछे जाने पर कि यदि भारत सईद के खिलाफ सबूत मुहैया कराए तो पाकिस्तान उसके खिलाफ कार्रवाई करेगा, उन्होंने कहा,‘हां, निश्चित रूप से कार्रवाई होगी। वह पहले भी हिरासत में रहा है। उसके खिलाफ सबूत पर्याप्त नहीं था और उसे इसी कारण से हिरासत से रिहा किया गया।’

नवम्बर 2008 में मुम्बई आतंकवादी हमले के बाद जमात उद दावा को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की ओर से लश्कर--तैयबा का एक मुखौटा घोषित किए जाने के बाद उसके प्रमुख सईद को छह महीने से कम समय के लिए नजरबंद रखा गया था। उसे लाहौर उच्च न्यायालय के आदेश पर रिहा किया गया। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 1, 2012, 15:17

comments powered by Disqus