Last Updated: Monday, April 23, 2012, 16:03
हेग : डच प्रधानमंत्री मार्क रूट ने गठबंधन टूट जाने के बाद अपनी सरकार का इस्तीफा महारानी बीट्रिक्स को सौंप दिया।
सरकारी सूचना सेवा ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री मार्क रूट ने अपनी कैबिनेट का इस्तीफा महारानी बीट्रिक्स को सौंप दिया है।
बयान के अनुसार महारानी इस्तीफे पर विचार कर रही हैं और उन्होंने सभी प्रधानमंत्री एवं उनके सहयोगियों को काम करते रहने को कहा है। (एजेंसी)
First Published: Monday, April 23, 2012, 21:35