Last Updated: Sunday, August 18, 2013, 18:06

लंदन : स्कॉटलैंड यार्ड राजकुमारी डायना की मौत से जुड़ी उस जानकारी की ‘प्रासंगिकता एवं विश्वसनीयता’ की जांच कर रही है जिसके तहत दावा किया गया है कि डायना की मौत की कथित साजिश में ब्रिटेन की सेना शामिल थी। डायना, उनका प्रेमी डोडी अल फयद तथा उनकी कार का चालक साल 1997 में पेरिस में हुए हादसे में मारे गए थे। इस घटना को लेकर समय समय पर कई तरह की बातें सामने आई हैं।
स्कॉटलैंड यार्ड ने नयी जानकारी के बारे में कोई ब्यौरा नहीं दिया, लेकिन समाचार चैनल स्काई न्यूज ने खबर दी है कि यह जानकारी एक पूर्व ब्रिटिश सैनिक के पूर्व सास-ससुर की ओर से दी गई है। जानकारी का स्रोत रॉयल मिल्रिटी पुलिस को बताया गया है। उधर, मेट्रोपोलिटन पुलिस ने कल एक बयान में कहा कि इस मामले की फिर से जांच नहीं हो रही है, बल्कि इस जानकारी की ‘प्रासंगिकता एवं विश्सनीयता’ की पड़ताल की जा रही है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 18, 2013, 18:06