डाले की हत्या का वीडियो प्रसारित नहीं हो: रेडक्रॉस - Zee News हिंदी

डाले की हत्या का वीडियो प्रसारित नहीं हो: रेडक्रॉस

लंदन : रेडक्रॉस ने पाकिस्तानी मीडिया से अपील की है कि मारे गए सहायताकर्मी खलील डाले की हत्या से जुड़ा वीडियो प्रसारित नहीं किया जाए।

 

खलील डाले की हत्या की निंदा करते हुए रेडक्रॉस ने पाकिस्तानी मीडिया से यह अपील की। जनवरी में डाले का अपहरण हुआ था और कल उनका शव क्वेटा से बरामद किया गया।

 

लंदन में पाकिस्तानी उच्चायुक्त वाजिद शमसुल हसन ने कहा, ‘हम मामले की जांच कर रहे हैं। यह पता लगाने की कोशिश हो रही है कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है।’ (एजेंसी)

First Published: Monday, April 30, 2012, 21:15

comments powered by Disqus