डिबेट की रात होगी ओबामा की शादी की सालगिरह

डिबेट की रात होगी ओबामा की शादी की सालगिरह

हेंडरसन (अमेरिका) : अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल के लिए शादी यह सालगिरह खुशनुमा नहीं रहने वाली है क्योंकि उनकी जिंदगी का यह खास दिन चुनाव से जुड़ी डिबेट की रात को पड़ेगा।

ओबामा और मिशेल की शादी की आज 20वीं सालगिरह है। आज के दिन ही ओबामा अपने रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी मिट रोमनी के साथ पहली डिबेट में हिस्सा लेंगे। राष्ट्रपति का कहना है कि उन्होंने सालगिरह का जश्न शनिवार को मनाने की योजना बनाई है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 3, 2012, 23:46

comments powered by Disqus