Last Updated: Monday, October 15, 2012, 22:33

वाशिंगटन : अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव के अभियान के आखिरी दौर में पहुंचने तथा राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनके प्रतिद्वंद्वी मिट रोमनी के हाल में कराए गए सर्वेक्षण में दोनों के लगभग बराबरी पर रहने के बाद अब दोनों ही निर्णायक बढ़त हासिल करने के लिए दूसरे डिबेट की तैयारी कर रहे हैं।
ओबामा अप्रत्याशित रूप से अपने प्रतिद्वंद्वी रोमनी से गत डिबेट में अपनी बढ़त गंवाने के बाद इस बार उन्हें अधिक आक्रामक टक्कर देने की तैयारी कर रहे हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा है कि मंगलवार को रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी मिट रोमनी के साथ राष्ट्रपति पद के लिए डिबेट की तैयारियां ‘जोरदार’तरीके से जारी हैं और उनके सहायकों को उम्मीद है कि इस बार ओबामा अधिक आक्रामक नजर आएंगे।
अपनी तीन दिवसीय डिबेट तैयारियों के लिए शनिवार को वर्जीनिया के विलियम्सबर्ग पहुंचे ओबामा ने कहा, ये जोरदार तरीके से जारी है। राष्ट्रपति पद के लिए होने वाली तीन डिबेट में से दूसरी डिबेट मंगलवार को न्यूयार्क में होगी।
इस माह के शुरूआत में पहली डिबेट में ओबामा का प्रदर्शन रोमनी के मुकाबले काफी फीका रहा था जिसके बाद रोमनी ने ओबामा की सारी बढ़त को धराशायी कर दिया था और अब वह सभी ताजा राष्ट्रीय सर्वेक्षण में ओबामा से थोड़ा सा आगे हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 15, 2012, 13:20