डेट्रायट शहर के दिवालियापन को न्यायालय में चुनौती

डेट्रायट शहर के दिवालियापन को न्यायालय में चुनौती

डेट्रायट (अमेरिका): डेट्रायट शहर नगर निगम के दिवालियापन को सरकारी कर्मचारियों ने अदालत में चुनौती दी है। कर्मचारी अपने सेवानिवृत्ति लाभ के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

एक न्यायाधीश ने आदेश दिया कि सुनवाई प्रक्रिया रोक दी जानी चाहिए क्योंकि यह अमेरिकी संविधान का उल्लंघन है लेकिन अभी तक यह साफ नहीं है कि इसका संघीय दिवालिया अदालत में इसे कितना महत्व मिलेगा।

डेट्रायट अमेरिकी वाहन उद्योग की जन्मभूमि रहा है और करीब 18 अरब डॉलर के ऋण और करदाताओं की संख्या में कमी के कारण यह ऐसी तंगहाली में पहुंचा है कि स्ट्रीट लाइट भी नहीं जला पा रहा।

अमेरिकी इतिहास में किसी भी नगर निगम के दिवालिया होने के सबसे बड़े मामले को स्वीकृत करने के बाद आयोजित संवाददाता सम्मेलन में गवर्नर रिक स्नायडर ने कहा ‘यह मौका 60 साल के ह्रास को रोकने का है।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, July 20, 2013, 16:15

comments powered by Disqus