Last Updated: Tuesday, October 16, 2012, 20:42

लंदन : पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर प्रांत में आतंकवादियों की गोली का शिकार हुई बाल अधिकार कार्यकर्ता मलाला यूसुफजई की हालत स्थिर बनी हुई है। ब्रिटेन में उसका इलाज कर रहे डॉक्टरों को उसके ठीक हो जाने का भरोसा है। वहीं, कुछ लोगों ने खुद को उसके परिवार का सदस्य बताकर अस्पताल के उसके वार्ड में प्रवेश करने का प्रयास किया, जिन्हें रोक दिया गया।
मलाला (14 वर्ष) को इलाज के लिए सोमवार को हवाई एम्बुलेंस से संयुक्त अरब अमीरात होते हुए पाकिस्तान से ब्रिटेन के बर्मिघम लाया गया था और क्वीन एलिजाबेथ अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डेविड रोजर ने कहा कि कुछ ब्रिटिश चिकित्सकों का मानना है कि मलाला की हालत में सुधार हो सकता है।
रोजर ने कहा कि क्वीन एलिजाबेथ अस्पताल के विशेषज्ञों के पास मलाला का इलाज करने के लिए पर्याप्त अनुभव है, क्योंकि उनके पास पिछले 10 साल से आतंकवादियों के साथ लड़ाई के दौरान घायल हुए सैनिकों तथा अन्य लोगों के इलाज का अनुभव है।
इस बीच, कई लोगों ने खुद को मलाला के परिवार का सदस्य बताते हुए अस्पताल के उसके वार्ड में प्रवेश करने का प्रयास किया। जांच में हालांकि दावे गलत साबित हुए और उन्हें अंदर जाने से रोक दिया गया। इसके कारण मलाला की सुरक्षा को लेकर तमाम तरह की आशंकाएं जताई जा रही हैं। लेकिन अस्पताल के चिकित्सा निदेशक रोजर ने इससे इंकार किया।
समाचार पत्र `डेली मेल` के अनुसार, रोजर ने कहा, हमें नहीं लगता कि मलाला की सुरक्षा को किसी तरह का खतरा है। हमें लगता है कि लोग उसके स्वास्थ्य के बारे में जानना चाहते हैं।
ब्रिटेन के विदेश मंत्री विलियम हेग ने पाकिस्तान में लड़कियों की शिक्षा के लिए लड़ने वाली मलाला की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह सभी के लिए उदाहरण है।
उधर, पाकिस्तान में करीब 50 मौलवियों ने भी मलाला पर जानलेवा हमले को गैर-इस्लामिक करार देते हुए इसके खिलाफ फतवा जारी किया।
सुन्नी इत्तेहाद काउंसिल के मौलवियों ने कहा, इस्लाम महिलाओं को शिक्षा हासिल करने से नहीं रोकता। हमलावरों ने इस्लाम के सिद्धांतों का उल्लंघन किया है।
वहीं, ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री तथा वैश्विक शिक्षा के लिए संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत गॉर्डन ब्राउन ने कहा कि वह अगले माह पाकिस्तान के दौरे पर जाएंगे और लड़कियों की शिक्षा के लिए मलाला के प्रयास पर राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के साथ चर्चा करेंगे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 16, 2012, 19:15