ड्रग्स के साथ विक्रम चटवाल गिरफ्तार, निजी मुचलके पर रिहा

ड्रग्स के साथ विक्रम चटवाल गिरफ्तार, निजी मुचलके पर रिहा

ड्रग्स के साथ विक्रम चटवाल गिरफ्तार, निजी मुचलके पर रिहान्यूयार्क : भारतीय मूल के होटल कारोबारी विक्रम चटवाल को इस सप्ताह 2 अप्रैल को फ्लोरिडा के एक हवाई अड्डे पर कथित रूप से मादक पदार्थों की खेप के साथ गिरफ्तार किया गया। चटवाल को 3 अप्रैल को 56,000 अमेरिकी डॉलर के मुचलके पर रिहा किया गया।

‘टीएमजेड’ वेबसाइट के अनुसार चटवाल को बीते दो अप्रैल को लॉडरडेल-हॉलीवुड अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया। परिवहन सुरक्षा प्रशासन (टीएसए) के अधिकारियों ने उनके पास से मादक पदार्थों की खेप बरामद की। इसमें कोकीन, हेरोइन और कुछ दूसरी पदार्थ एवं गोलियां थीं।

उन्हें ब्रवार्ड काउंटी शेरिफ के कार्यालय ने उस वक्त गिरफ्तार किया, जब वह मादक द्रव्यों के साथ विमान पर चढ़ने जा रहे थे। चटवाल की गिरफ्तारी की खबर पर जब संत चटवाल के हैम्पशायर होटल्स एंड रेजॉर्ट के मीडिया कार्यालय से संपर्क किया गया तो वहां से कहा गया कि ‘इस मुद्दे पर फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं जाएगी।’ मीडिया कार्यालय की ओर से इस बारे में भी कुछ नहीं कहा गया कि क्या चटवाल अब भी फ्लोरिडा में हैं।

खबर के अनुसार 41 साल के चटवाल ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया है कि उन्होंने मादक पदार्थों को अवैध तरीके से खरीदा था और उसे ले जा रहा था। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 5, 2013, 08:41

comments powered by Disqus