Last Updated: Friday, August 26, 2011, 10:34
एजेंसी. दुनिया का सबसे आरादायक विमान बनाने का दावा करने वाली अमेरिकी निर्माता कंपनी बोइंग कॉरपोरेशन का बहुप्रतीक्षित विमान 787 ड्रीमलाइनर अब उड़ने के लिए तैयाह है.अमेरिकी सरकार इसे गुरुवार को उड़ान के लिए हरी झंडी दिखाने वाली है.
वॉशिंगटन के एवरेस्ट में अमेरिकी सरकार के सिविल एविएशन डिपार्टमेंट की ओर से इस शानदार विमान को एक समारोह में यात्रियों के साथ उड़ने की सरकारी इजाजत हो जाएगी.
यह विमान किफायती होने को साथ- साथ आराम के मामले में किसी से कम नहीं है. इसमें मेटल की जगह प्लास्टिक का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल हुआ है और इसे मुख्य रुप से कार्बन कम्पोजिट्स से बनाया गया है.
इस तरह यह विमान बेहद हल्का हो गया है और कम ईंधन की खपत कर रहा है.बोइंग हर महीने ऐसे 10 विमान बनाएगा. अभी पहला विमान जापान जा रहा है जो निप्पन एयरवेज कंपनी को दिया जाएगा. अभी तक बोइंग को 827 ऐसे विमानों की खरीद के लिए आर्डर मिल चुका है जो अब तक का सबसे बड़ी डील है.
First Published: Friday, August 26, 2011, 16:10