Last Updated: Friday, January 25, 2013, 09:16

इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने गुरुवार को इस आशय की पुष्टि की कि उसके कबायली इलाके में ड्रोन हमले में मानवाधिकार उल्लंघन की जांच संयुक्त राष्ट्र के प्रतिवेदक कर रहे हैं।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोआज्जम अहमद खान ने गुरुवार को साप्ताहिक संवादादाता सम्मेलन में कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के दौरान मानवाधिकार हनन की जांच करने के संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद द्वारा प्रतिवेदक को दिए गए आदेश के तहत यह कार्रवाई हो रही है। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 25, 2013, 09:16