Last Updated: Friday, December 30, 2011, 14:46
वाशिंगटन : अमेरिकी सेना ड्रोन जैसे एक नए हेलीकॉप्टर को अफगानिस्तान में तैनात करने वाला है। यह हेलीकॉप्टर विस्तृत क्षेत्र टोही संवेदक उपकरणों से लैस होगा जो अपने आसपास के क्षेत्र की ज्यादा साफ और बेहतर गुणवत्ता वाली तस्वीरें भेज सकेगा। सेना ने कहा कि बोईंग द्वारा निर्मित नई ‘ए-160 हमिंगबर्ड’ अमेरिकी सैनिकों को ‘जमीन पर चल रही गतिविधियों को और बेहतर तरीके से जानने में सक्षम बनाएगा।’
यूएएस मॉडर्नाइजेशन के उत्पाद प्रबंधक लेफ्टिनेंट कर्नल मैथ्यू मुंस्टर का कहना है कि सेना अफगानिस्तान में ‘क्वीक रिएक्शन कपैबिलिटी’ के अंतर्गत तीन ‘ए-160 हमिंगबर्ड वर्टिकल-टेक-ऑफ-एण्ड-लैंडिंग’ अनाम हवाई प्रणाली को या फिर ‘वीटीओएल - यूएएस’ तैनात करेगा।
यह कार्य मई से जून 2012 के बीच होगा। मुंस्टर ने एक बयान में कहा कि इन्हें करीब एक साल के लिए तैनात किया जाएगा। सेना के ‘वीटीओएल-यूएएस’ कार्यक्रम के विकासकर्ता और इंजीनियर ए-160 में वायरिंग का काम खत्म कर रहे हैं और एआरजीयूएस संवेदक उपकरण के साथ भूमि पर परीक्षण कर रहे हैं।
सीआईएस फिलहाल पाकिस्तान और अफगानिस्तान में आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाने के लिए ‘प्रीडेटर’ और ‘रिपर’ ड्रोन का उपयोग करती है।
(एजेंसी)
First Published: Friday, December 30, 2011, 20:16