Last Updated: Thursday, December 6, 2012, 11:43

दुबई : अमेरिका द्वारा अपने एक ड्रोन विमान के ईरान के कब्जे में होने की पुष्टि किए जाने के बाद ईरान ने अमेरिका से कहा है कि वह अपने ड्रोन रिकॉर्ड की सावधानी से समीक्षा करे। ईरान की इस्लामी रिवोल्यूशनरी गार्डस कोर (आईआरजीसी) के प्रवक्ता जनरल रमादान शरीफ ने ईरान के सरकारी टीवी चैनल `अल-आलम` को बताया, `देर-सवेर अमेरिका को इस बात की पुष्टि करनी होगी कि यह उन्हीं का विमान है।`
समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती के अनुसार शरीफ ने कहा कि कब्जे में लिया गया विमान स्कैन ईगल बोइंग कम्पनी द्वारा निर्मित है। विमान कई दिनों से फारस की खाड़ी के ऊपर जानकारी इकट्ठा कर रहा था, जो अंतर्राष्ट्रीय हवाई क्षेत्र नियमों का उल्लंघन है।
पूर्व में व्हाइट हाऊस के प्रवक्ता जे कार्नी ने कहा था कि ईरान के दावों का समर्थन करने के लिए अमेरिका के पास कोई सबूत नहीं हैं। अमेरिकी नौसेना के अधिकारियों का कहना है कि उनके पास नष्ट होने वाले ड्रोन विमानों को कोई रिकॉर्ड नहीं है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 6, 2012, 11:43