Last Updated: Thursday, February 7, 2013, 12:57

वाशिंगटन : एक अभूतपूर्व कार्रवाई में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने विदेशों में रह रहे अमेरिकी नागरिकों को मारने के लिए ड्रोन के इस्तेमाल के लिए ‘कानूनी सलाह’ को लेकर गोपनीय सूचना कांग्रेस के साथ साझा करने का फैसला किया है।
एक अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर कहा, ‘राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों पर कांग्रेस से सलाह करने के राष्ट्रपति की प्रतिबद्धता के तहत राष्ट्रपति ने न्याय विभाग को निर्देश दिया है कि कांग्रेस की खुफिया समिति को गोपनीय ऑफिस ऑफ लिगन काउंसल की सलाह मुहैया कराई जाए।’
ऐसा समझा जाता है कि ओबामा ने व्यक्तिगत तौर पर यह फैसला कल किया क्योंकि उनका मानना है कि यह एक स्वस्थ्य बहस है और वह चाहते हैं कि अमेरिकी कांग्रेस आतंकवाद के खिलाफ दीर्घकालिक रूपरेखा तैयार करने की उनके प्रशासन की कोशिशों का हिस्सा बनें। अमेरिकी सांसदों ने इस बाबत मांग की थी जिसके बाद ओबामा ने यह कदम उठाया। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 7, 2013, 12:57