ड्रोन हमले पर CIA से कोई सौदा नहीं: पाक

ड्रोन हमले पर CIA से कोई सौदा नहीं: पाक

ड्रोन हमले पर CIA से कोई सौदा नहीं: पाक इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने अमेरिकी मीडिया की उस रपट को खारिज कर दिया है, जिसमें कहा गया है कि देश के कबायली इलाकों में ड्रोन हमलों पर इस्लामाबाद और अमेरिकी खुफिया एजेंसी, सेंट्रल इंटेलीजेंस एजेंसी (सीआईए) के बीच एक सौदा हुआ है।

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने इस संबंध में अमेरिकी समाचार पत्र `द न्यूयार्क टाइम्स` में प्रकाशित खबर को खारिज कर दिया है। उन्होंने इसे निराधार और भ्रामक करार दिया है।

प्रवक्ता ने रविवार को एक बयान में कहा, "हमने बार-बार कहा है कि पाकिस्तान ड्रोन हमलों को नुकसानदायक मानता है। यह पाकिस्तान की संप्रभुता एवं अंतर्राष्ट्रीय कानून का उल्लंघन करता है।"

ज्ञात हो कि न्यूयार्क टाइम्स में प्रकाशित खबर में कहा गया है कि पाकिस्तान व अमेरिका के बीच यह सौदेबाजी वर्ष 2004 में हुई थी और अपने पहले ड्रोन हमले में अमेरिका ने दक्षिणी वजीरिस्तान में पाकिस्तानी तालिबान के वरिष्ठ कमांडर नेक मुहम्मद को मार डाला था। इसके बाद सीआईए ने पाकिस्तान में कई ड्रोन हमले किए, जिसमें हजारों लोग मारे गए। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 8, 2013, 15:12

comments powered by Disqus