ड्रोन हमले में मारा गया शीर्ष हक्कानी कमांडर बदरूद्दीन

ड्रोन हमले में मारा गया शीर्ष हक्कानी कमांडर बदरूद्दीन

ड्रोन हमले में मारा गया शीर्ष हक्कानी कमांडर बदरूद्दीन वाशिंगटन : आतंकवादी संगठन अलकायदा से जुड़े हक्कानी नेटवर्क के एक प्रमुख कमांडर बदरूद्दीन हक्कानी और शीर्ष पाकिस्तानी तालिबान कमांडर मुल्ला दादुल्ला की अफगानिस्तान और पाकिस्तान के एक कबायली इलाके में एक अमेरिकी ड्रोन और हवाई हमले में मौत हो गई।

अफगान कबिलाई नेता जलालुद्दीन हक्कानी का बेटा बदरूद्दीन हक्कानी नेटवर्क के प्रमुख और अपने भाई सिराजुद्दीन के बाद दूसरे नंबर पर माना जाता है। बदरूद्दीन के बारे में कहा जा रहा है कि वह पाकिस्तान के तालिबान नियंत्रित कबायली एजेंसी में 18 अगस्त से किए गए पांच ड्रोन हमलों में से किसी एक में मारा गया।

उत्तरी वजीरिस्तान में हक्कानी नेटवर्क के परंपरागत गढ़ माने जाने वाले शावल घाटी में चार मिसाइल हमले किए गए। अमेरिकी रिपोर्ट में कहा गया है कि वह संभवत: 21 अगस्त को मिरानशाह के नजदीक हमले में मारा गया।

इन लगातार हमलों के बाद इस्लामाबाद में हाल के दिनों में सबसे कड़ा विरोध प्रदर्शन हुआ और विदेश मंत्रालय ने एक अमेरिकी राजनयिक को समन किया गया और हमलों के खिलाफ विरोध दर्ज कराया गया।

बदरूद्दीन करीब 30 साल का था और मिरानशाह शूरा परिषद का सदस्य था। मिरानशाह शूरा परिषद अफगानिस्तान तालिबान के चार क्षेत्रीय कमांड में से एक है जो अफगानिस्तान और पाकिस्तान में उग्रवादियों के सभी क्रियाकलापों को नियंत्रित करता है।

न्यूयार्क टाइम्स समचार पत्र ने वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से बताया कि उन्हें इस बात के स्पष्ट संकेत मिले हैं कि पिछले वर्षों में अमेरिकी ठिकानों और अफगानिस्तान के शहरों में हमलों के जिम्मेदार हक्कानी नेटवर्क का प्रमुख कमांडर एक ड्रोन हमले में मारा गया है।

इस बीच अफगानिस्तान में गठबंधन सेना ने एक बयान में कहा कि कुनार प्रांत में शिगर वा शेल्तान जिले में शुक्रवार के हवाई हमले में मारे गए 20 लोगों में तहरीक ए तालिबान नेता मुल्ला दादुल्ला भी शामिल था।

बयान में कहा गया है कि दादुल्ला का असली नाम मौलाना मोहम्मद जमालुद्दीन है और वह वर्ष 2010 में पाकिस्तान के बाजूर एजेंसी में तालिबान का कमांडर बना था। पाकिस्तान सेना द्वारा शुरू किए गए अभियान से बचने के लिए वह अफगानिस्तान भाग गया था। उसका सहयोगी शाकिर भी हवाई हमले में मारा गया है।

बदरूद्दीन हक्कानी परिवार के नौ सदस्यों में शामिल था जिसे अमेरिका ने वैश्विक आतंकवादी करार दिया है। उसका भाई सिराजुद्दीन पूरे मिरामशाह शूरा का प्रमुख है। अमेरिकी विदेश विभाग ने सिराज के बारे में सूचना देने वाले को 50 लाख डॉलर देने की घोषणा की है।

इससे पहले शुक्रवार शाम पाकिस्तान के कबायली इलाके में बदरूद्दीन हक्कानी की मौत की खबर फैल गई थी।

उत्तरी वजीरिस्तान के शावल इलाके में इस ताजा हमले ने पाकिस्तान और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ा दिया है। इन हमलों में मारे गए 40 संदिग्धों में कश्मीरी जिहादी ‘इंजीनियर’ अहसन अजीज भी मारा गया है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, August 25, 2012, 16:37

comments powered by Disqus