ड्रोन हमलों का उल्टा असर: जरदारी - Zee News हिंदी

ड्रोन हमलों का उल्टा असर: जरदारी

 

लाहौर : पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने आज कहा कि देश के कबाइली इलाकों में अमेरिकी ड्रोन हमलों का उल्टा असर हो रहा है क्योंकि ये हमले देश की संप्रभुत्ता का उल्लंघन करते हैं और इसके परिणामस्वरूप नागरिक मारे जा रहे हैं जिससे लोगों में बेहद गुस्सा है। उन्होंने कहा कि ये हमले आतंकवाद की आग में घी डालने का काम कर रहे हैं । जरदारी ने पाकिस्तान की यात्रा पर आए अमेरिकी उप विदेश मंत्री थामस निदेस के साथ मुलाकात के दौरान यह टिप्पणी की। निदेस दोनों देशों के बीच संबंधों को पुन: पटरी पर लाने के मकसद से वार्ता के लिए आज सुबह यहां आए थे।

 

इससे पूर्व दिन में निदेस ने प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी से भी मुलाकात की जिन्होंने जोर देकर कहा कि अमेरिका के साथ संबंधों के नए नियमों में पाकिस्तान की संप्रभुत्तता का अवश्य सम्मान किया जाना चाहिए। जरदारी ने लाहौर में गवर्नर हाउस में निदेस से मुलाकात के दौरान कहा कि पाकिस्तान. अमेरिका संबंध पारदर्शिता, आपसी सम्मान तथा आपसी हितों पर इस प्रकार आधारित होने चाहिए कि वे ‘दीर्घकालिक और सतत ’ बने रह सकें। राष्ट्रपति इस समय पंजाब प्रांत के दौरे पर हैं।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, April 5, 2012, 21:34

comments powered by Disqus