ड्रोन हमलों में 16 आतंकियों की मौत

ड्रोन हमलों में 16 आतंकियों की मौत

इस्लामाबाद : पाकिस्तान के अशांत दक्षिण वजीरिस्तान के कबाइली इलाके में रविवार को अमेरिकी ड्रोनों ने तीन तालिबान ठिकानों पर कई मिसाइलें दागीं जिनमें कम से कम 16 उग्रवादी मारे गए और सात घायल हो गए हैं।

सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि सीआईए द्वारा संचालित चार जासूसी विमानों ने दक्षिणी वजीरिस्तान के बाबरगढ़ इलाके में ये हमले किए।

ड्रोनों ने तीन उग्रवादी परिसरों पर 10 मिसाइलें दागीं । हमले में सभी परिसर ध्वस्त हो गए । कुछ खबरों में कहा गया है कि इन ठिकानों का उपयोग पंजाबी तालिबानों द्वारा किया जा रहा था।

टीवी न्यूज चैनलों का कहना है कि 16 उग्रवादी मारे गए और सात घायल हो गए।

स्थानीय लोग वहां पहुंचे और उन्होंने मलबे से जीवित बचे लोगों को निकाला।

निवासियों ने बताया कि उन्होंने हमले के बाद इलाके में कई ड्रोन विमानों को चक्कर काटते देखा है।

तीन दिन पहले दक्षिणी वजीरिस्तान में हुए ड्रोन हमलों में पाकिस्तान समर्थन तालिबान लड़ाका मुल्ला नजीर और उनके 12 साथी मारे गए थे। (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 6, 2013, 18:14

comments powered by Disqus