ढाका में 16 दिनों बाद मलबे से निकली जिंदगी

ढाका में 16 दिनों बाद मलबे से निकली जिंदगी

ढाका में 16 दिनों बाद मलबे से निकली जिंदगीढाका : बांग्लादेश की राजधानी ढाका में आठ मंजिली इमारत के ढहने के 16 दिनों बाद बचावकर्मियों ने मलबे से शुक्रवार को एक युवती को जीवित अवस्था में निकाला। इस हादसे में अबतक 1,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार राणा प्लाजा इमारत हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर 1,043 हो गई है। गुरुवार को कम से कम 55 शव मलबे से बाहर निकाले गए थे।

रेशमा नामक युवती को ढही इमारत की मंजिलों के बीच दबे हुए अवस्था में शुक्रवार को पाया गया। वह इमारत में चलने वाले परिधान कारखानों में काम करती थी।

बचावकर्मी 24 अप्रैल के हादसे के बाद से अबतक 2,400 जीवित लोगों को मलबे से निकाल चुके हैं।

इस दुर्घटना के सिलसिले में कम से कम 12 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरफ्तार लोगों में इमारत का मालिक और परिधान कारखानों के मालिक शामिल हैं।

बैंक की एक शाखा और सैकड़ों दुकानों के अलावा इमारत की छह मंजिलों पर पांच परिधान कारखाने चलते थे, जो कई प्रमुख वैश्विक ब्रांडों के लिए परिधान बनाते थे।

इमारत में दरार देखे जाने के बाद हादसे के एक दिन पहले हजारों लोगों को इमारत से खाली करा दिया गया था, लेकिन कारखानों के अधिकारियों ने अगले दिन भी श्रमिकों को काम पर आने के लिए मजबूर किया था। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 10, 2013, 18:56

comments powered by Disqus