Last Updated: Monday, March 4, 2013, 20:58
ढाका : बांग्लादेश में वर्ष 1971 के युद्ध अपराधों में अपने शीर्ष नेताओं की दोषसिद्धि के विरोध में जमात ए इस्लामी द्वारा आहूत आम हड़ताल के दौरान यहां एक होटल के बाहर आज कम तीव्रता का एक बम फटा। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी इसी होटल में ठहरे हैं। तेजगांव पुलिस थाने के पुलिस उपायुक्त चौधरी मंजूरूल कबीर ने भारतीय पत्रकारों से कहा कि मध्य ढाका के सोनारगांव पैनपैसिफिक होटल से करीब 100 गज की दूरी पर दक्षेस फाउंटेन पर दोपहर करीब दो बजे यह घटना हुई और उस समय मुखर्जी होटल के अंदर मौजूद थे।
तेजगांव पुलिस थाने के प्रभारी अपूर्व हसन ने कहा कि दो लोग मोटरसाइकिल पर आए और उन्होंने दक्षेस फाउंटेन के पास टोपी में ढका एक बम फेंका। कबीर ने कहा कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के लिए सुरक्षा संबंधी कोई खतरा नहीं है और ‘पटाखा धमाका’ 48 घंटे की हड़ताल को प्रभावी बनाने का प्रयास था। हड़ताल का आज दूसरा दिन है। अतिरिक्त उपायुक्त (तेजगांव) बिप्लब सरकार ने कहा कि मुखर्जी की पत्नी शुभ्रा धमाके के समय प्रधानमंत्री शेख हसीना के आधिकारिक आवास गोनोभवन में मौजूद थी। धमाके से थोड़ी देर पहले, मुखर्जी ढाका विश्वविद्यालय से विधि की मानद उपाधि ग्रहण करके और बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान संग्रहालय का दौरा करके होटल लौटे थे।
घटना के बाद होटल के आसपास सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। कबीर ने कहा कि इस घटना के संबंध में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है लेकिन हम बदमाशों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह साधारण पटाखे का धमाका था और इसमें चिंता की कोई बात नहीं है। बांग्लादेश में कई बार इस तरह के पटाखे हड़ताल लागू करने के लिए चलाये जाते हैं। होटल में सुरक्षा बंदोबस्त के बारे में पूछे जाने पर सरकार ने कहा कि जिस होटल में राष्ट्रपति ठहरे हैं वहां पूरी सुरक्षा सुनिश्चित की गई है। भारतीय सुरक्षा अधिकारियों ने इस घटना को कमतर करने का प्रयास किया।
राष्ट्रपति के प्रेस सचिव वेणु राजामणि ने एक बयान में कहा कि बांग्लादेश के अधिकारियों ने सूचित किया है कि करीब एक घंटा पहले एक देसी विस्फोटक पाया गया और वे इस मामले की जांच कर रहे हैं। बयान में कहा गया कि प्रतिनिधिमंडल के किसी भी सदस्य ने किसी विस्फोट की आवाज नहीं सुनी और न ही किसी को इस तरह की घटना के बारे में पता है।
इसमें कहा गया कि भारतीय सुरक्षा अधिकारियों का नजरिया है कि यह छोटा धमाका था। हड़ताल के दौरान इस तरह के सामान्य विस्फोटक का धमाका बांग्लादेश में आम बात है और इसे बम नहीं कहा जा सकता। बयान में कहा गया कि ढाका में जिस होटल में राष्ट्रपति ठहरे हैं उस होटल में और इसके आसपास जनजीवन पूरी तरह से सामान्य है। कट्टरपंथी संगठन के गठबंधन सहयोगी ओर मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी ने कल मुखर्जी के दौरे के अंतिम दिन बंद का आह्वान किया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 4, 2013, 20:58