तक़सीम चौक पर तुर्की प्रदर्शनकारियों से भिड़ी पुलिस, भयंकर हिंसा

तक़सीम चौक पर तुर्की प्रदर्शनकारियों से भिड़ी पुलिस, भयंकर हिंसा

तक़सीम चौक पर तुर्की प्रदर्शनकारियों से भिड़ी पुलिस, भयंकर हिंसा ज़ी मीडिया ब्यूरो
अंकारा : तुर्की के प्रधानमंत्री की चेतावनी को दरकिनार करते हुए इस्तांबुल के तक़सीम चौक पर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच फिर से भीषण संघर्ष शुरू हो गया है। तुर्की की दंगा विरोधी पुलिस राजधानी इस्तांबुल के तक़सीम चौक पर पहुंच गई है जहां सरकार विरोधी प्रदर्शनकारी पिछले 12 दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस और पानी की तेज बौछारें छोड़ीं। इस बीच तुर्की के प्रधानमंत्री रजब तैयब अर्दोगान बुधवार को प्रदर्शनकारियों के प्रतिनिधियों से भेंट करने पर सहमत हो गए हैं।

सरकार विरोधी प्रदर्शन का आज 12वां दिन है और प्रदर्शनकारियों ने तक़सीम चौक के एक बड़े भाग पर कब्जा कर लिया है। बुधवार सुबह से ही 30 हजार से अधिक प्रर्दशनकारी सड़कों पर उतर आए। तुर्की की राजधानी में आज सबसे भयंकर प्रर्दशन और संघर्ष हुआ है। पुलिस प्रदर्शनकारियों के खिलाफ आंसू गैस, वाटर कैनन और रबर की बुलेट का प्रयोग कर रही है। अलसुबह से ही प्रदर्शनकारियों ने इस्तांबुल सेंट्रल तक़सिम चौक और इससे लगे गाजी पार्क पर सबसे बड़ा विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। मंगलवार को भी पुलिस को प्रदर्शनकारियों के खिलाफ आंसू गैस का प्रयोग करना पड़ा था।

इन विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए प्रधानमंत्री रजब तैयब अर्दोगान ने चेतावनी जारी की है कि इससे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तुर्की की छवि खराब होगी। इस्तांबुल के एक पार्क को लेकर शुरू हुए स्थानीय लोगों के प्रदर्शन पर पुलिस कार्रवाई के बाद शुरू हुए विरोध प्रदर्शनों ने राजनैतिक रंग ले लिया है और ये प्रदर्शन देश के 60 से अधिक शहरों में हो रहे हैं जिनमें प्रधानमंत्री से त्यागपत्र देने की मांग की जा रही है। तुर्की एक मुस्लिम बहुल देश है, लेकिन वह अपनी धर्मनिरपेक्ष परंपरा के लिए जाना जाता है। तुर्की के अमेरिका से बेहद नजदीकी रिश्ते हैं।

First Published: Wednesday, June 12, 2013, 11:59

comments powered by Disqus