Last Updated: Thursday, January 12, 2012, 09:07
ज़ी न्यूज ब्यूरो/एजेंसी इस्लामाबाद: पाकिस्तान में सियासी उठापटक जारी है। ताजा घटनाक्रम में पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी देश में मेमोगेट मामले को लेकर असैन्य सरकार और शक्तिशाली सेना के बीच चल रहे गतिरोध के बीच, गुरुवार को एक दिन की निजी यात्रा पर दुबई के लिए रवाना हो गए।
प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने बुधवार को सेना प्रमुख अशफाक परवेज कयानी के करीबी समझे जाने वाले रक्षा सचिव नईम खालिद लोधी को हटा दिया था। साथ ही सेना और खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलीजेंस (आईएसआई) पर कानून के उल्लंघन का आरोप लगाया था, जिसके बाद सेना ने 'गम्भीर परिणाम' की चेतावनी दी थी।
मेमोगेट मामले में सरकार और सेना के बीच टकराव होने के बाद से जरदारी की यह दूसरी दुबई यात्रा है। इससे पहले वह छह दिसंबर को दुबई गए थे और हृदय संबंधी समस्या के इलाज के लिए करीब एक पखवाड़े तक वहां रहे थे।
देश में वर्तमान राजनीतिक संकट तब शुरू हुआ जब पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी उद्योगपति मंसूर इजाज ने एक कथित मेमो को सार्वजनिक कर दिया जिसमें पिछले साल मई में पाकिस्तान में ओसामा बिन लादेन को मारे जाने के बाद सैन्य विद्रोह रोकने के लिए अमेरिकी मदद मांगी गई थी।
First Published: Thursday, January 12, 2012, 17:07